रायपुर। छत्तीसगढ़ खुफिया विभाग के प्रमुख आईपीएस अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पदक सीबीआई में रहते उनकी सराहनीय और उत्कृष्ठ सेवा के लिए दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह घोषणा की है।
बता दें कि आईपीएस अमित कुमार 1998 बैच अफसर है। वे लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। हाल ही में वे छत्तीसगढ़ लौटे हैं। राज्य सरकार ने उन्हें प्रदेश के खुफिया विभाग की जिम्मेदारी दी है।
आईपीएस अमित कुमार छत्तीसगढ़ के रायपुर, बीजापुर, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, दुर्ग और बिलासपुर जिले के एसपी रह चुके हैं। रायपुर एसपी रहने के दौरान उनकी सीबीआई में पोस्टिंग हुई। 2011 में वे सीबीआई गए। इसके बाद दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ वापस लौटे।
आईपीएस अमरेश मिश्रा व आईपीएस जयदीप सिंह को भी राष्ट्रपति पदक
वहीं एनआईए में पदस्थ छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमरेश मिश्रा व छत्तीेसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस जयदीप सिंह को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है।