3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

जानें कितना घातक है DRDO का अभ्यास…हवा में ही दुश्मन को खाक कर देगा ‘HEAT’

नई दिल्लीः भारत रक्षा क्षेत्र में रोजाना नए आयाम स्थापित कर रहा है. हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से 30 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक ओडिशा के चांदीपुर में सेंटलाइज्ड टेस्टिंग रेंज से हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) अभ्यास के चार उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए हैं. लॉन्चिंग के लिए काफी कम जगह लेने वाले डिफेंस सिस्टम को एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी, हैदराबाद ने डिजाइन किया है. सिंगल बूस्टर का उपयोग करके संशोधित मजबूत कॉन्फिगरेशन में चार अलग-अलग मिशन के साथ इस टेस्टिंग को किया गया है.

बूस्टर की सुरक्षित रिहाई, लॉन्चर क्लीयरेंस और जरूरी स्पीड हासिल करने जैसे उद्देश्य पार किए हैं. उड़ान परीक्षणों के दौरान आवश्यक सहनशक्ति, स्पीड, गतिशीलता, ऊंचाई और सीमा जैसे अलग-अलग मापदंडों को सफलतापूर्वक टारगेट किया गया है. डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) की ओर से डिजाइन किया गया ये अभ्यास किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है. इसे ADE की ओर से स्वदेशी रूप से बने ऑटोपायलट की मदद से स्वतंत्र उड़ान के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें हथियार अभ्यास के लिए जरूरी रडार क्रॉस-सेक्शन, विजुअल और इन्फ्रारेड वाली प्रणाली भी है.

Related posts

सरकार की घोषणा के बाद खुशी से नाचने लगे लोग…सिर्फ गेहूं, चना और चावल ही नहीं, ये चीजें भी मिलेंगी मुफ्त

bbc_live

आर्मी के डॉग फैंटम ने दी कुर्बानी, आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

bbc_live

Devshayani Ekadashi : भगवान विष्णु को अर्पित करें ये विशेष फुल, धन की कमी होगी दूर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!