नई दिल्ली। आपके बचपन के फ़ोन नोकिया (NOKIA) का वजूद जल्दी ख़त्म होने जा रहा है। नोकिआ ने फ़ोन बनाने वाली कंपनी HMD ने अब अपने नाम से स्मार्टफोन बनाने का ऐलान किया है। HMD अपना पहला स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। जिसके बाद से मार्केट से नोकिया का नामोनिशान मिट जाएगा।
आपको बता दें कि, नोकिआ के फ़ोन बनाने वाली कंपनी ने नोकिया की वेबसाइट और ई-स्टोर की भी रीब्रांडिंग कर दी है। हालांकि, नोकिया ब्रांड बंद नहीं होगा। इस ब्रांड के तहत कम्युनिकेशन नेटवर्क, डेटा और इडंस्ट्री सॉल्यूशन सर्विसेज ऑफर की जाएगी। HMD अपना पहला स्मार्टफोन इसी महीने 25 फरबरी को लांच करेगी। कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच करेगा। कंपनी ने अपने इन्वाइट में “Something New is coming” मेंशन किया है, जिसका मतलब है “कुछ नया आ रहा है”।
HMD अपना पहला फोन 25 फरवरी MWC बार्सलोना में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट ने मुताबिक इस साल कम्पनी अपने 6 फ़ोन लांच कर सकती है। वही अगर बात करें फ़ोन के फीचर के बारे में तो इसमें आपको 108MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा। जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन का लुक Nokia Lumia डिवाइसेज की तरह हो सकता है