7.7 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए यातायात अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया निर्देश

पवन साहू

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का निरीक्षण कर उपलब्ध उपकरणों के रख रखाव व उपयोग के संबध में दी गई जानकारी

उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा इकाई में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के साथ दुर्घटना रहित सुगम आवगमन उपलब्ध करने के लिए यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का गणना लेकर सुगम सुरक्षित निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया,कि सभी अधि०/कर्म० अपने ड्यूटी में समय पर उपस्थित होगें, ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी पहने व ड्यूटी के दौरान नशा पान,नशीले पदार्थ का सेवन कर ड्यूटी नही करने बताया गया, किसी भी वाहन चालक या व्यक्ति से दुर्व्यवहार नही करेंगे, पाईट ड्यूटी के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करायेंगे, पाईट पर सिग्नल साईट के साथ-साथ सिटी का भी उपयोग करेंगें, चौक पर निशक्तजन बुर्जुग बच्चों को यातायात रोक कर सुरक्षित रोड पार करायेंगे, पेट्रोलिंग के दौरान सड़क तक दुकान का सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदार को समझाईश देकर दुकान का सामान अन्दर करवायेगें, नो पार्किंग में खडे वाहनों पर कार्यवाही करेंगे, ड्यूटी आने के दौरान हेलमेट / सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे, यातायात में नवीन पदस्थ कर्मचारियों का यातायात सिग्नल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
इसी क्रम में जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग वाहन 01, 02, 03 को चेकिंग किया गया। जिसमें सड़क दुर्घटना रोकने के उपायों के बारे में बताया गया कि ओव्हर स्पीड से चलने वाले वाहनों को रोक कर निर्धारित गति में चलने समझाईश देवे, रॉग्न साईड चलने वालों को रॉग्न साईड नही चलने समझाईश देवें, मार्ग में बैठे रहने वाले आवारा मवेशियों को मार्ग से हटायें, शाम के 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पेट्रोलिंग कर रोड में खड़े वाहनों को हटाने बताया गया।
सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य स्कूल कालेजों के पास पेट्रोलिंग करने बताया गया, हाईवे पेट्रोलिंग में उपलब्ध उपकरणों व वाहन को सही से रखराखाव करने बताया गया, सड़क दुर्घटना की सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीडित की मदद कर अस्पताल पहुचाने बताया गया, ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी पहने व ड्यूटी के दौरान नाश पान नशीले पदार्थ का सेवन कर नही करने बताया गया।
यातायात पुलिस सभी आमजनों से अपील करती है कि धमतरी शहर को दुर्घटना रहित शहर बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग कर यातायात नियमों का पालन करें।

Related posts

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को आएंगे राजनांदगांव के दौरे पर, करेंगे बड़ी सभा

bbc_live

राहगीरों को मिली राहत : कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर किया गया अछोटा पुल मरम्मत कार्य पूरा

bbc_live

बीजेपी ने एमपी में 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए किसे कहाँ से मिला टिकट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!