3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

प्रशासन से नाराज बिन्द्रानवागढ़ के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव सुरक्षा व्यवस्था छोड़कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले

गरियाबंद। गरियाबंद जिले से एक बडी खबर निकलकर सामने आ रही है, प्रशासन से नाराज बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव आज बुधवार को अपने सुरक्षा व्यवस्था को नहनबीरी मैनपुर निवास में छोडकर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामो मे जनसम्पर्क के लिए निकल गये है जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन स्तर में हडकम्प मच गई है, ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के कई ईलाके काफी घोर नक्सली क्षेत्र है, साथ ही काफी संवेदनशील क्षेत्रो में माना जाता है, बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकलने से पहले मैनपुर लोक निर्माण विभाग के सामने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जनक ध्रुव ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए तीन माह हो चुके है शासन प्रषासन को देवभोग में आवास उपलब्ध कराने कई बार मांग कर चुका हॅू अब तक आवास उपलब्ध नही कराया गया है.

मैनपुर नाहनबिरी स्थित अपने आवास में मेंरे द्वारा स्वंय के खर्चा से सुरक्षा व्यवस्था करवाया हूॅ उन्होने कहा कि मेरे पास देवभोग मे आवास की व्यवस्था नही है, मेरे स्वंय के रहने की व्यवस्था नही है ऐसे में मै अपने सुरक्षाकर्मियों को कहा रखुंगा, इस मामले से कई बार प्रशासन को अवगत करा चुका हूॅ, MLA जनक ध्रुव ने कहा मै विपक्ष का विधायक हूॅ शायद इसीलिए सरकार मेरी सुरक्षा और रहने के लिए निवास की व्यवस्था नही कर रही है, विधानसभा क्षेत्र बहुत बडा है देवभोग क्षेत्र के लोगो को मुुझसे मुलाकात करने के लिए 100 किलोमीटर दुर आना पडता है, सरकार और प्रशासन मुझे व्यवस्थापिका का हिस्सा ही नही मानती इसलिए सुविधा नही दे रही है।

क्या कहते है एसडीओंपी पुलिस मैनपुर

इस सबंध में चर्चा करने पर मैनपुर एसडीआंेपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने बताया कि विधायक जनक धु्रव को पुलिस प्रषासन द्वारा प्रर्याप्त सुरक्षा प्रदान किया गया है,लेकिन आवास उपलब्ध कराना जिला प्रषासन का काम है आज उनके सुरक्षाकर्मी थाना मंे पहुचकर जानकारी दिये है कि विधायक जनक धु्रव बैगर सुरक्षा के दौरे पर निकल गये है, एसडीओंपी बाजीलाल सिंह ने कहा कि विधायक की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रषासन गंभीर है और इसकी सूचना देवभोग थाना में दे दिया गया है।

Related posts

आंधी-तूफ़ान के साथ होगी भारी बारिश…प्रदेश के इन जिलों में करवट लेगा मौसम

bbc_live

सक्ती : पीएम मोदी कांग्रेस पर बरसे ,कहा-“कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम मोदी का सिर फोड़ देंगे,जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, मुझे कुछ नहीं हो सकता

bbc_live

धरती माता के उद्धार के लिए कंश जैसे दानव का वध कर सृष्टि में प्रेम का पाठ श्रीकृष्ण ने सिखाया : रंजना साहू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!