22.3 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम, महाकालेश्वर से लेकर ओंकारेश्वर में बाबा के दर्शन को उमड़े शिवभक्त

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि की धूम पूरे देश में दिखाई दे रही है। पूरे देश में मौजूद शिव मंदिरों में आज सुबह से ही बाबा के दर्शन को आतुर शिवभक्तों की भीड़ दिखाई पड़ रही है। चारों ओर शिव भक्ति के गीत सुनाई दे रहे है। वहीं, इस अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, भोपाल के करीब भोजपुर शिव मंदिर, ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर और इंदौर के देवगुराड़‍िया मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी जिलों में शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इधर, उज्जैन के महाकाल मंदिर के साथ ही खंडवा जिले के ओंकारेश्वर, मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी।

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का यह महापर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।

देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई आरती

महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती की गई। वहीं, श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया। इधर, अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्तों ने पूजा की।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में की गई आरती

पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, पंजाब के अमृतसर में शिवाला बाग भाईयां मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं, इस पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की आरती की गई। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ वन विभाग को गिरवी किए जाने वाले महाभ्रस्ट अधिकारी श्रीनिवास राव पर जांच करा कार्यवाही करने की मांग? प्रधानमंत्री तक भेजी गई शिकायत

bbcliveadmin

सोना-चांदी की कीमत ने छू लिया आसमान! देखिए आपके प्रदेश में क्या है हाल

bbc_live

Daily Horoscope : मिथुन, कर्क और कन्या समेत इन 7 राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा शानादार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!