Bilaspur Highcourt। राज्य में पहली बार बड़े स्तर पर किए गए सरकारी ट्रास्फर को लेकर कैविएट दाखिल किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस(PHQ) ने 6 मार्च को किए गए 76 से अधिक एडिशनल एसपी(ASP) के तबादलों को लेकर हाईकोर्ट में कैविएट दायर किया है। छत्तीसगढ़ गठन के बाद यह पहली बार है कि किन्ही तबादलों को लेकर सरकार ने कैविएट लगाया है।
कैविएट का मतलब यह है कि तबादलों से प्रभावित कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अगर अदालत में स्टे आर्डर की याचिका लगाए तो कोर्ट दूसरे पक्ष (PHQ) को सूचना दे और उसकी भी दलील सुने।