3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Big Accident : अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत

गोरखनाथ। गोरखनाथ और रामगढ़ताल इलाके में रविवार रात हिट एंड रन के मामले में तीन लोगों की मौत हो गई। गोरखनाथ इलाके में रामनगर चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई। उधर, रामगढ़ताल इलाके के नौकायन चंपा देवी पार्क के पास अनियंत्रित कार, स्कूटी और बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में बाइक और स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में इसमें से एक की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन व्यक्तियों को कुचल दिया, जिसमे से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।

मृतकों की पहचान गोरखनाथ के जाहिदाबाद निवासी मोईन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है। जबकि, ताहिर की हालत गंभीर है। जाहिदाबाद निवासी तीनों एक साथ ही रविवार की रात खाना खाने के बाद चौराहे पर पैदल ही टहल रहे थे। सूनसान रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने तीनों को जोरदार टक्कर पर दिया। टक्कर इतना तेज था कि तीनों हवा में फुटबॉल की तरह उड़कर ज़मीन पर गिरे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। सूचना पर आई पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा।

पुलिस सीसीटीवी देखने के साथ ही नंबर के आधार पर शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक चालक पकड़ में नहीं आया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। नौकायन चंपा देवी पार्क के पास रविवार की रात में अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में बाइक, स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जिसमें रानीबाग निवासी सुंदर उर्फ प्रियांशु राय (19) की मौत हो गई, जबकि घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए।

हादसे के बाद कार से निकला चालक फरार हो गया। वहीं, कार को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। हादसे में रामगढ़ताल इलाके के भगत चौक निवासी आदर्श राय और जंगल चौरी निवासी समरजीत पासवान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, आदर्श राय बाइक से और अन्य दो लोग एक ही स्कूटी से नौकाविहार घूमने गए थे। तभी विपरीत दिशा से एक कार आई और पहले स्कूटी और फिर बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। घायलों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है। सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि हादसे में घायलों को अस्पताल भेजा गया है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा,मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई

bbc_live

आंगनवाड़ी में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

bbc_live

विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को ‘श्रमिक सम्मेलन‘ ,सीएम साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का करेंगे वितरण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!