8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

माहे रमजान :रमजान के चांद का हुआ दीदार, आज रखा गया पहला रोजा

इस्लाम धर्म का सबसे पाक माह रमजान शुरू हो चुका है. भारत में रमजान का पहला रोजा आज यानी 12 मार्च को रखा गया. रमजान में पूरे एक माह तक मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं. माहे रमजान उल मुबारक के चांद के दीदार के लिए मुस्लिम भाई, बहनें सहित नन्हे-मुन्ने बच्चे अपने घरों की छतों पर नजर आए.पश्चिम राजस्थान सहित देशभर में 12 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. चांद का दीदार होने के साथ ही माह ए रमजान का आगाज हो चुका है. सोमवार की शाम चांद दिखते ही उत्साह का माहौल हो गया है. घरों में रोजा रखने की तैयारी तेज हो गई है और रात से मस्जिदों में तरावीह भी शुरू हो गई है. रमजान का महीना बहुत ही रहमतों व बरकतों का महीना है. इस माह में एक नेकी के बदले 70 नेकियों के बराबर सवाब मिलता है.अमनो-अमन के लिए हुई दुआ चांद का दीदार होते हुए मुस्लिम भाई एक दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए. पहला रोजा 12 मार्च को अल सुबह शुरू हुआ वहीं, देर रात को हजारों लोगों ने रोजे की नीयत से तरावीह की नमाज अदा की. देर रात तक मुस्लिम भाई-बहनें ने अपने घरों में कुरान ए पाक की तिलावत करते हुए मुल्क की खुशहाली, अमनो-अमन व आपसी भाईचारे की दुआएं करते हुए अकीदत पेश की है.

Related posts

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए आपके शहर का हाल

bbc_live

रथ यात्रा में बनी भगदड़ जैसी स्थिति; एक बुजुर्ग की मौत, 15 श्रद्धालु घायल

bbc_live

भगवान देख रहे हैं, न्याय होगा… आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों रो पड़ीं वाईएस शर्मिला?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!