3.6 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इन 23 ‘खतरनाक’ नस्ल के कुत्तों लगा बैन

नेशनल न्यूज़। शहर में कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोशणा की है। केंद्र सरकार ने राज्यों को करीब 23 नस्लों के कुत्तों की ब्रिकी और प्रजनन पाबंदी लगा दी है। सरकार मे पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और मास्टिफ्स सहित 23 नस्लों के आक्रामक कुत्तों की ब्रिकी और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।

इतना ही नहीं केंद्र ने यह निर्देश भी दिया है कि जिनके पास इनमें से किसी भी नस्ल का पालतू कुत्ता है उनका आगे प्रजनन न कर पाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा कि उन्हें नागरिकों, नागरिक मंच और पशु कल्याण संगठनों से यह प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, जिसके तहत पालतू जानवर के रूप में रखने और अन्य उद्देश्यों के चलते कुत्तों की कुछ नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

बता दें कि पैनल ने कुत्तों की 23 नस्लों का पता लगाया है जिसमें मिक्स और क्रॉस ब्रीडिंग भी शामिल है, जो इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबोएल कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग और कोकेशियान शेफर्ड डॉग उन नस्लों में से हैं जिन्हें केंद्र से प्रतिबंधित करने की मांग की गई है. अन्य नस्लों में दक्षिण रूसी शेफर्ड, टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग, केन कोरसो और बैनडॉग शामिल है।

Related posts

Kolkata Doctor Murder Case: CBI ने शुरू की महिला डॉक्टर हत्याकांड की जांच, कोलकाता पहुंची विशेष चिकित्सा, फोरेंसिक टीम

bbc_live

aaj Ka Panchang: जानिए गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : राशिफल से देखें कैसा रहेगा आपका शनिवार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!