6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

कोषाध्यक्ष पर पूर्व महामंत्री ने लगाया करोड़ों के गबन का आरोप…छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आंतरिक घमासान जारी

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी उठा-पटक जारी है। बीते कुछ महीनों से पार्टी की अंतर्कलह खुलकर सामने आ रही है। इसी बीच पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। पत्र में सिसोदिया ने  पार्टी के कोषाध्‍यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा पर 5 करोड़ 89 लाख राशि के गबन का आरोप लगाया है।

अरुण सिसोदिया ने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मौडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रूपये बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री की जानकारी और अनुमति के भुगतान किया गया है। जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट ऐपुवल लिया जाना जरूरी है।

 

 

अरुण सिसोदिया ने पत्र आगे कहा कि सरकार आने के बाद भी संगठन को किसी प्रकार आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता था हमारे द्वारा कई बार बैठक में और प्रभारी कुमारी सैलजा से अनुरोध करने के बावजूद ब्लाक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को संगठन के कार्य करने 5-10 हजार रूपये तक नहीं दिया गया पर अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठकर कार्यादेश और गवाह निजी लोगों को बनाकर भुगतान कर दिया गया।

साथ ही उन्होंने PCC चीफ से मनमानी करने वालों को पार्टी से बाहर करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हार के जिम्मेदार लोगो को सक्रिय राजनीति व पार्टी से दूर रखा जाए तभी पाटी का उत्थान संभव है।

उल्लेखनीय है कि रामगोपाल अग्रवाल वही शख्स हैं जिनके ऊपर कोयला ट्रांसपोर्टर्स से 25 रुपये प्रति टन की दर से कमीशन लेने का आरोप है। बीते दिनों ईडी ने रामगोपाल अग्रवाल के कई ठिकानों पर दबिश भी दी थी, जिसके बाद वो लंबे समय से फरार हैं. वहीं, अब पार्टी के ही नेता ने रामगोपाल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Related posts

सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने इस नंबर पर कीजिए कॉल, आम लोगों के लिए मोबाइल नंबर जारी

bbc_live

अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

सदन में कांग्रेस का मकसद चर्चा नहीं हंगामा करना है : बृजमोहन अग्रवाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!