RAIPUR । बलरामपुर जिले के डूमरखी इलाके में बजरंग दल के नेता सुजीत स्वर्णकार, और उनकी सहयोगी किरण काशी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की जांच के लिए साय सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी का प्रमुख एआईजी रत्ना सिंह को बनाया गया है।
बता दें कि, बीते 27 मई की सुबह बलरामपुर जिला मुख्यालय के पास डूमरखी जंगल में बजरंग दल नेता सुजीत स्वर्णकार और एक अन्य युवती की लाश मिली थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने जंगल में सुअर का शिकार करने के लिए करंट बिछाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पुलिस की थ्योरी पर यकीन नहीं कर रहे हैं और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन, और फिर कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर सरकार ने मौत के कारणों की जांच के लिए एस आईटी बनाई है। जांच में 9 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया गया है।