रायपुर। आज सुबह-सुबह जांच एजेंसी ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी की टीम ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर दबिश दी है। टीम उनके घर छापेमार कार्रवाई कर रही है। मनोज अग्रवाल के खम्हारडीह के बेनियान ट्री स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुँची है।
बता दें कि ईडी की ये कारवाई 145 करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि घोटाले से जुड़ी है। इसी मामले में मार्कफेड एमडी मनोज सोनी, मिलर्स एसोसिएशन के पूर्व नेता रौशन चंद्राकर पहले ही ईडी की गिरफ्त में है।