December 14, 2025 3:07 am

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 26 अप्रैल को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई है। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है।

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान होंगे।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम 2024
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को नक्सल प्रभावित जिला बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग होंगी। तीसरे चरण में 7 मई को प्रदेश की बची 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में लोकसभा चुनाव कराये जा रहे हैं।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन