रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बाद मौसम में बदलाव का दौर जारी है। प्रदेश में रविवार की शाम कई जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। लेकिन घरों के अंदर उमस बढ़ गई है।
बता दें कि बस्तर संभाग में मानसून की एंट्री के बाद लगातार आगे बढ़ रहा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के साथ अंधड़ चल सकती है।
रविवार को बारिश होने से कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली कोरबा दुर्ग बालोद बेमेतरा कबीर धाम राजनंदगांव बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बूंदाबांदी की संभावना है।