8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

हरदोई : झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ट्रक, 5 बच्चों समेत 8 की मौत, चालक फरार

हरदोई। मल्लावां में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर रात डेढ़-दो बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी पर जा पलटा। इस हादसे में हाईवे किनारे झोपड़ी में सो रहे पांच बच्चों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ एक बच्ची घायल है। वहीं इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला है।

पूरी घटना क्या है?

जानकारी के मुताबिक, कानपुर की ओर से ट्रक रेत लोडकर हरदोई शहर की ओर जा रहा था। इस बीच जब वह मल्लावां कस्बे के चुंगी नंबर दो के पास पहुंचा तो ड्राइवर ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। इससे ओवरलोड ट्रक किनारे पलट गया। हाईवे किनारे झोपड़ी में सो रहे अवधेश, उसकी पत्नी सुधा, बल्ला की चार साल की पुत्री बुद्धू, पांच वर्षीय पुत्री लल्ला, 11 वर्षीय पुत्री सुनैना निवासी चुंगी नंबर दो, करन, उसका दो वर्षीय पुत्र बिहारी और हीरो निवासी कासूपेट, बिलग्राम की मौके पर मौत हो गई। करन की चार साल की पुत्री बिट्टू घायल हो गई।

वहीं इस हादसे की सूचना पाकर मल्लावां थाने के एसआई विजेंद्र पाल और रामलाल सोनकर पहुंचे। उन्होंने आनन फानन में क्रेन मंगाकर ट्रक उठवाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी मल्लावां भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। सुबह खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। मामले की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाल-बाल बचे मोबाइल देख रहे कुछ बच्चे

जहां ट्रक पलटा वहां से चंद कदम के फासले पर युवक चन्नू, बालिका मोनिका, दामिनी, कौशल भी मौजूद थे। ये लोग मोबाइल चला रहे थे। ट्रक पलटा तो चीख-पुकार मच गई। यह लोग भी बदहवास होकर रोने चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने थाने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।

Related posts

कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में हुए घोटालों की फाईल खुली, मुख्यमंत्री देंगे जांच के आदेश..

bbcliveadmin

UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने अचानक दिया इस्तीफा, अभी बाकी था 5 साल कार्यकाल, ये रही असल वजह

bbc_live

दिवाली के दिन सोना-चांदी के दाम में हलचल, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!