9.5 C
New York
October 18, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में चुप्पी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। देशभर में NEET (UG) एग्जाम में कथित पेपर लीक मामले को मचे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज (मंगलवार) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई। उच्चतम न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर नीट (यूजी) परीक्षा के आयोजन में जरा भी गड़बड़ी पाई गई तो एनटीए उसे स्वीकार करे। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अब नीट स्कैम को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स (ट्विटर) पोस्ट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि,  NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं। बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं।

राहुल ने आगे लिखा- हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी। विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

ताजमहल में सालाना उर्स मनाने के खिलाफ न्यायालय में याचिका

bbc_live

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला :अदालत ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ाई

bbc_live

आपको इन पांच गंभीर समस्याओं से अंकुरित अनाज दिला सकता है मुक्ति

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!