जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम की सत्ता खोने के बाद विपक्ष की भूमिका में आई कांग्रेस ने अपने नेता प्रतिपक्ष का चयन किया है. कांग्रेस नेताओं ने उदय नाथ जेम्स को नेता प्रतिपक्ष चुना है, वहीं राजेश राय को उप नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. दोनों का चुनाव ऑब्जर्वर और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव एवं कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेश ठाकुर की मौजूदगी में हुआ.
दरअसल, कांग्रेस की महापौर और अन्य दो पार्षदों के भारतीय जनता पार्टी में जाने की वजह से जगदलपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ठीक लोकसभा चुनाव से पहले बन गई थी, जिसके बाद एमआईसी के कांग्रेसी पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया था.
इस्तीफा के बाद विपक्ष में आई कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष चुनना था, इसके लिए देवेंद्र यादव एवं नरेश ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई थी. दोनों ही वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जगदलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का चयन किया गया.