December 14, 2025 3:29 am

TCS को 8.7% अधिक मुनाफा, देगी 10 रुपये लाभांश; पाम तेल आयात जून में छह महीने के उच्च स्तर पर

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही की तुलना में शुद्ध मुनाफा 3.1 फीसदी घटा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा, पहली तिमाही में उसने 5,452 लोगों को नौकरी दी है। इससे उसके कर्मचारियों की संख्या 6,06,998 पहुंच गई। कंपनी ने एक रुपये के हर इक्विटी शेयर पर 10 रुपये अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

पाम तेल आयात जून में छह महीने के उच्च स्तर

आगामी त्योहारों के लिए रिफाइनरी कंपनियों की मजबूत मांग से जून, 2024 में भारत का पाम तेल आयात छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सूरजमुखी तेल आयात भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, जून में 7,86,134 टन पाम तेल आयात किया गया। यह मई की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा है। इससे पहले दिसंबर, 2023 में सर्वाधिक आयात किया गया था।

आंकड़ों के मुताबिक, जून में खाद्य तेल आयात भी 18 फीसदी बढ़कर 15.5 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया। 2023-24 के पहले आठ महीने में खाद्य तेल आयात में 2 फीसदी गिरावट आई है।

प्रतिद्वंद्वियों के लिए मोबाइल भुगतान प्रणाली खोलेगा एपल 

यूरोपीय संघ (ईयू) के एंटीट्रस्ट नियामकों ने कहा कि एपल अपनी टैप-एंड-गो मोबाइल भुगतान प्रणाली को प्रतिद्वंद्वियों के लिए खोलेगा। इससे 4 वर्ष की लंबी जांच खत्म हो जाएगी। आईफोन निर्माता पर उसके एक फैसले ने ईयू प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था को उसके व्यवसाय प्रथाओं की जांच करने से रोक दिया है। इसके चलते कंपनी पर लगने वाला 1.84 अरब यूरो का भारी जुर्माना भी बचेगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन