December 14, 2025 4:05 am

शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर, दिल्ली में बैठे नाइजीरियन ने छत्तीसगढ़ की लड़की से करी ऑनलाइन ठगी

राजनांदगांव: शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से ठगी करने वाले नाइजीरियन आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी 40 वर्षीय जॉनसन सैमुअल नाइजीरिया के एन-18 एजिग्बो का मूल निवासी है। वह नई दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र के संत नगर एक्सटेंशन शाहपुरा के जी-81 में रहता था। वहीं रहकर वह महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी कर रहा था। ठगी का ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव की युवती के साथ हुआ, जिसमें जॉनसन ने उससे 15 लाख 72 हजार रुपए की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस और साइबर टीम लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली पहुंची।

वहां तिलक नगर थाना क्षेत्र से आरोपी को घेरकर पकड़ लिया गया। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि वीजा और पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बाद भी आरोपी अवैध रूप से दिल्ली में रह रहा था। 

किराए के मकान में रह रहा था आरोपी

नाइजीरियन आरोपी जॉनसन दिल्ली के तिलक नगर चौखंडी संत नगर एक्सटेंशन में किराए के मकान में रह रहा था। लोकेशन ट्रेस कर डोंगरगांव पुलिस और साइबर टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी को तिलक नगर इलाके में ही घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने एक महिला की मदद से ठगी की है। आरोपी भारतीय महिला साथी के साथ मिलकर ठगी कर रहा था। महिला साथी आरोपी को बैंक अकाउंट और फर्जी सिम मुहैया कराती थी। उसके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त किया गया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन