December 14, 2025 4:00 am

बलौदाबाजार में संविलियन की मांग पर अड़ी हैं मितानिन, सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं विरोध प्रदर्शन में

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ मितानिन संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले के मितानिन संघ ने भी धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों मितानिन शामिल हुईं। प्रदर्शनकारी मितानिन संविलियन की मांग पर अड़ी हैं।

मितानिनें एनएचएम में संविलियन की मांग कर रही हैं

मितानिनों का कहना है कि सभी मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक और मितानिन हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में संविलियन किया जाए। उन्होंने कहा कि हम एसएचआरसी, एनजीओ के साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार ने वादा किया था कि मितानिनों के मानदेय में 50% की वृद्धि की जाएगी। सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर पा रही है।

मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी

प्रदर्शनकारी मितानिनों ने कहा कि मितानिन पदाधिकारी 21 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक संविलियन से वंचित रखा गया है। जमीनी स्तर पर 21 वर्षों का अनुभव होने के बावजूद बहुत कम प्रोत्साहन राशि और मुआवजे के आधार पर काम लिया जा रहा है। जब तक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हमारी मांगें पूरी नहीं करते, हम काम बंद रखेंगे और हड़ताल जारी रखेंगे।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन