बीबीसी लाईव महराजगंज
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
महराजगंज: नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 18 लोहिया मार्केट में स्थित प्राथमिक पाठशाला में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हाजी ग़ौस आजम को नेशनल उर्दू एवार्ड वर्ष 2024 के लिए चुना गया,शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में उन्हें नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया,नेशनल उर्दू अवार्ड वर्ष 2024 में देश के सभी राज्यों से 50 उर्दू शिक्षकों को नेशनल उर्दू अवार्ड ग़ालिब अकैडमी दिल्ली में शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर 2024 बृहस्पतिवार को सम्मानित किया गया। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली की अगुवाई में आयोजित प्रोग्राम नेशनल उर्दू अवार्ड में हाजी ग़ौस आज़म के चयन होने और अवार्ड ने नवाज़े जाने पर महाराजगंज जनपद एवं फरेंदा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। नेशनल उर्दू अवार्ड मिलने पर हाजी ग़ौस आज़म ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि उक्त अवार्ड मिलने से क्षेत्र का मान,सम्मान बढ़ा है और जो कुछ मुझे सम्मान मिल रहा है यह सब मेरे मां-बाप की दुआओं का असर है कि आज उनकी दुआओं से मुझे उर्दू नेशनल अवार्ड से मुझे दिल्ली ग़ालिब ऐकेडमी में बुला कर नवाज़ा गया। और साथ ही साथ मुझे क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई। शिक्षक दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होने पर नगर पंचायत आनंद नगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता मोहम्मद अली अशोक जायसवाल पूर्व सभासद देवी शरण दुबे शौकत अली,स्टेनली खान,संजय जायसवाल,मौलाना शमीम अख़्तर हाशमी,
नूर आलम,शाह आलम,हाशमी वेलफ़ेयर सोसायटी के सभी जिम्मेदारों,व रिश्तेदारों,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी