6.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्म

Aaj Ka Panchang: आज 13 सितंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Aaj Ka Panchang: आज 13 सितंबर 2024 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शुक्रवार है. ये 16 दिन के महालक्ष्मी व्रत का पहला शुक्रवार है. इस दिन  मध्यरात्रि अष्टलक्ष्मी (Laxmi ji) की पूजा करें और इस दौरान कनकधारा स्तोत्र (Kanakdhara stotra) का पाठ करें. पूजा में मां को गुलाबी रंग के फूल जरूर चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.

कहते हैं कि शुक्रवार की पूजा में कमल गट्टे की माला से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।’ मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें. पूजा के बाद इन आठ घी के दीपक को प्रज्वलित कर घर की आठों दिशाओं में रख दें और कमल गट्टे की माला को अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 13 September 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 13 सितंबर 2024 (Calendar 13 September 2024)

तिथिदशमी (12 सितंबर 2024, रात 11.32 – 13 सितंबर 2024 रात 10.30)
पक्षशुक्ल
वारशुक्रवार
नक्षत्रपूर्वाषाढ़ा
योगसौभाग्य, रवि योग
राहुकालसुबह 10.44 – दोपहर 12.17
सूर्योदयसुबह 06.05 – शाम 06.28
चंद्रोदयदोपहर 03.13 – प्रात: 1.28, 14 सितंबर
दिशा शूलपश्चिम
चंद्र राशिधनु
सूर्य राशिसिंह

शुभ मुहूर्त, 13 सितंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.32 – सुबह 05.18
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.52 – दोपहर 12.52
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.31 – रात 06.54
विजय मुहूर्तदोपहर 02.38 – दोपहर 03.29
अमृत काल मुहूर्तशाम 04.51 – शाम 06.56
निशिता काल मुहूर्तरात 11.54 – प्रात: 12.41, 14 सितंबर

13 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 03.22 – शाम 04.55
  • विडाल – सुबह 06.05 – सुबह 09.45, 14 सितंबर
  • आडल योग -सुबह 09.45 – रात 09.35
  • गुलिक काल- सुबह 07.38 – सुबह 09.11

आज का उपाय

महालक्ष्मी व्रत के पूजा के समय मां लक्ष्मी को पलाश का फूल जरूर अर्पित करें. गजलक्ष्मी को पलाश का फूल चढ़ाने से घर में शुभता आती है. ऐसा माना जाता है कि पलाश का फूल चढ़ाने से घर में लक्ष्मी ठहर जाती है.

Related posts

एमपी में आर्मी ट्रेन डिरेल की साजिश का पर्दाफाश ,पटरी में लगाए 10 डेटोनेटर

bbc_live

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार…सरकार की आलोचना करने पर पत्रकार के खिलाफ नहीं दर्ज कर सकते मुकदमा

bbc_live

रामधूनी में राम के नाम के गुणगान से गांव भक्तिमय हो जाता है रामू रोहरा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!