रायपुर। छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसी एसीबी ने रिश्वतखोरों पर बड़ा एक्शन लिया है। राज्य में दो अलग-अलग कार्यवाही में एसीबी ने उप पंजीयक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने कार्यक्रम अधिकारी वेद प्रकाश पांडे को रोशन शराफ से जांच के मामले में ₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
वहीं एक दूसरे मामले में जांच एजेंसी ने महासमुंद जिले की सरायपाली में छापेमारी की। इस दौरान महिला अधिकारी उप पंजीयक पुष्प लता लिली बेक को 26000 रुपए की रिश्वत लेते रहे हाथों दबोचा है। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति से रिश्वत ले रही थी।