20.1 C
New York
October 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराजनीतिराष्ट्रीय

अमित शाह का खड़गे पर तीखा पलटवार : बोले – ‘आपकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं, लेकिन ये घटियापन है’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में जम्मू के कठुआ में एक भाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। भाषण देते समय खड़गे की तबीयत खराब हो गई और वे मंच पर ही गिर पड़े, हालांकि वे फिर से खड़े हो गए और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते रहे। उनके बयानों के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है।

कांग्रेस नेताओं के मन में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफ़रत और डर है

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में ऐसी बातें कहीं जो उनके नेताओं और पार्टी की टिप्पणियों से भी ज़्यादा अपमानजनक और शर्मनाक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटकर अपनी कटुता प्रदर्शित की और कहा कि, जब तक वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटा नहीं देते, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। इस भाषण से पता चलता है कि कांग्रेस नेताओं के मन में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफ़रत और डर है, क्योंकि वे हर समय उन्हीं के बारे में सोचते रहते हैं।

शाह बोले – ‘खरगे जी आप विकसित भारत के साक्षी बनेंगे’

शाह ने आगे कहा कि, वह और प्रधानमंत्री मोदी दोनों खड़गे जी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह कई वर्षों तक जीवित रहेंगे और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साक्षी बनेंगे।

Related posts

बिहार की युवती ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर की आत्मदाह की कोशिश , परिवार के साथ हुआ था विवाद

bbc_live

Daily Horoscope : सिंह के व्यापार में होगी तरक्की, कन्या के लिए शुभ होगा आर्थिक निवेश, पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

निर्दयी नर्स की हैरान करने वाली हरकत : 5100 रुपये नेग नहीं दिया तो 40 मिनट तक बच्चे को मेज पर रखा, नवजात की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!