छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को राज्य सरकार ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। 1 नवंबर को सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में अवकाश रहेगा। वहीं बैंक, कोषालय और उप कोषालय में वित्तीय संस्थान के लिए लागू नहीं होगा।
देखे आदेश
दशहरा-दीपावली में 6-6 दिन का अवकाश
वहीं कुछ दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने दशहरा, दीपावली और शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक, शिक्षण सत्र 2024-25 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डी.एड/बी. एड/एम.एड महाविद्यालयों में, दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश निम्नानुसार होंगे-
दशहरा अवकाश – दिनांक 07.10.2024 से 12.10.2024, तक कुल 06 दिन,
दीपावली अवकाश – दिनांक 28.10.2024 से 02.11.2024, तक कुल 06 दिन\
शीतकालीन अवकाश – दिनांक 23.12.2024 से 28.12.2024, तक कुल 06 दिन
ग्रीष्मकालीन अवकाश – दिनांक 01.05.2025 से 15.06.2025, तक कुल 46 दिन