BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

Delhi Weather: आज दिल्ली का मौसम रहेगा साफ, छाएगी हल्की धूप; यहां डिटेल में पढ़ें वेदर अपडेट

Delhi Weather Update: अगर आप सोच रहे हैं कि दिल्ली का मौसम अब सर्दी से बाहर निकल चुका है तो एक बार फिर आपको मौसम में बदलाव का सामना करना पड़ेगा! आज 6 फरवरी 2025 को दिल्ली का तापमान 21.32°C दर्ज किया गया है, और दिनभर के लिए 11.05°C से लेकर 23.81°C तक तापमान का अनुमान है. वहीं, हवा की गति 16 km/h और आर्द्रता 16% तक रहने की संभावना है. खास बात यह है कि आज का दिन साफ रहेगा, जिससे आप धूप का आनंद लें सकते हैं.

अगर आप कल के मौसम के बारे में बात करें तो दिल्ली में 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12.97°C और अधिकतम तापमान 24.27°C के आस-पास रहने का अनुमान है. इस दिन आर्द्रता 18% तक रहेगी और मौसम साफ रहेगा. ऐसे में यह एक बेहतरीन दिन बाहर घूमने के लिए, लेकिन याद रखें कि सूर्य की किरणें तीव्र हो सकती हैं, तो अपनी सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन और धूप के चश्मे जरूर लगाएं.

दिल्ली का AQI 

दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 188.0 पर है, जो कि ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में आता है. इसका मतलब है कि शहर के बच्चों और श्वसन संबंधित रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को बाहर ज्यादा समय बिताने से बचना चाहिए. इस दौरान यदि आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मास्क पहनना और ताजे हवा में ज्यादा समय न बिताना सबसे अच्छा रहेग

दिल्ली में 7 दिन का वेदर अपडेट

  • 7 फरवरी 2025: न्यूनतम: 12.97°C, अधिकतम: 24.27°C, आसमान साफ रहेगा
  • 8 फरवरी 2025: न्यूनतम: 20.60°C, आसमान में कुछ बादल
  • 9 फरवरी 2025: न्यूनतम: 21.84°C, कुछ बादल होंगे
  • 10 फरवरी 2025: न्यूनतम: 24.13°C, आसमान साफ रहेगा
  • 11 फरवरी 2025: न्यूनतम: 25.89°C, आंशिक रूप से बादल
  • 12 फरवरी 2025: न्यूनतम: 25.59°C, आसमान साफ रहेगा
  • 13 फरवरी 2025: न्यूनतम: 23.85°C, आसमान साफ रहेगा

आखिरकार, अगर आप दिल्ली में आज और आने वाले दिनों में बाहर घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह मौसम सही रहेगा. हालांकि, अगर आप शुद्ध हवा और स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहते हैं तो AQI पर भी नजर रखें और बाहर जाने से पहले खुद को पूरी तरह तैयार करें.

Related posts

धमतरी पुलिस थाना सिहावा द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

CG – यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में दिसंबर तक रहेंगी 49 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

इटावा में बड़ा सड़क हादसा; डबल डेकर बस कार से टकराकर खाई में गिरी, 6 की मौत 25 घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!