December 14, 2025 2:18 pm

 मंगेतर के चरित्र पर शक………गला रेतकर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

सूरत । सूरत शहर के वराछा इलाके में एक शख्स अपनी ही मंगेतर की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर मामला दर्ज किया था। अब आरोपी शख्स को जंगल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय पगी ने अपनी मंगेतर वर्षा की हत्या उसके चरित्र के ऊपर शंका करने को लेकर की है। 
पुलिस ने बताया कि हरिधाम सोसाइटी में विशिया भाई जीवा भाई गोदानी की 23 साल की बेटी वर्षा की चार माह पहले वाड़ा गांव जेतपुर के निवासी संजय पगी के साथ तय हुआ था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। सगाई के डेढ़ महीने बाद दोनों के बीच में अनबन हुई थी लेकिन बाद में फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। 
वर्षा के परिजनों ने बताया कि 25 दिसंबर को संजय महिसागर जिले के अपने गांव से अपनी मंगेतर वर्षा के घर पर आया था। वह दो दिनों तक रुकने वाला था। 26 दिसंबर की शाम को संजय ने अपनी मंगेतर वर्षा के भाई कृष्णा से कहा कि वर्षा की तबीयत ठीक नहीं है, तब मैं उसके कमरे में जाकर उसके साथ बैठता हूं। कमरे में पहुंचकर अचानक से वर्षा के गले में धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह वहां से फरार हो गया। 
हत्या करने के बाद कमरे से निकलते हुए और बिल्डिंग से बाहर जाते हुए हत्यारा पगी सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। इसके बाद संजय को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर उसके गांव के जंगलों में से गिरफ्तार किया है।  सूरत पुलिस के एसीपी पी.के.पटेल ने बताया कि वराछा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक युवती के मंगेतर ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक युवती की आरोपी के साथ 4 महीने पहले सगाई हुई थी। संजय को वर्षा के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन