8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

‘ब्रिटेन में नागा खोपड़ी की नीलामी’, नागालैंड के CM ने विदेश मंत्री से की ये डिमांड

नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर ब्रिटेन में नगा समुदाय के मानव अवशेषों की निर्धारित नीलामी को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है. सीएम रियो ने पत्र लिख कर बताया कि ब्रिटेन के टेटस वर्थ में स्वान फाइन आर्ट द्वारा नगा समुदाय के एक मानव खोपड़ी की नीलामी का आयोजन किया गया है. नीलामी 9 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित है. नगा पूर्वज की खोपड़ी की प्रस्तावित बिक्री को नगा लोगों के लिए भावनात्मक और पवित्र मुद्दा बताते हुए रियो ने जयशंकर से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि नीलामी रोककर नागाओं के अधिकारों और भावनाओं की रक्षा की जाए.

दरअसल ’19वीं सदी की सींग वाली नागा खोपड़ी’ को 9 अक्टूबर को होने वाली नीलामी के लिए प्रमुख नीलामी घर ‘द स्वान’ द्वारा बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया था. इसकी कीमत 3,500-4,500 पाउंड आंकी गई थी. इसी को लेकर सीएम ने विदेश मंत्री से उनके हस्तक्षेप की मांग की है. बताया जा रहा है कि यह बेल्जियम के एक्स फ्रांसिस कोपेन्स संग्रह के पास थी.

व्यक्ति की खोपड़ी की प्रस्तावित नीलामी

रियो ने जयशंकर को मंगलवार पत्र लिखा, जिसके बाद फोरम फॉर नागा रिकॉन्सिलिएशन (एफएनआर), जो चर्च के नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मिलकर बना एक संगठन बना है. उसने इस मुद्दे के बारे में उन्हें पत्र लिखा. अपने पत्र में, मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रस्तावित नीलामी को नागालैंड में समाज के सभी वर्गों द्वारा ‘नकारात्मक तरीके से प्राप्त किया गया था क्योंकि यह हमारे लोगों के लिए एक अत्यधिक भावनात्मक और पवित्र मुद्दा है.’

सीएम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

इसके बाद सीएम ने विदेश मंत्रालय से ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष इस मामले को उठाने और नीलामी को रोकने का आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह हमारे लोगों के अधिकारों और भावनाओं की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें.’

नागा पैतृक मानव खोपड़ी 

बता दें कि नागा पैतृक मानव खोपड़ी ‘द क्यूरियस कलेक्टर्स सेल’ नामक नीलामी का एक हिस्सा है और इसे पुरातन पुस्तकों, पांडुलिपियों, चित्रों, आभूषणों, चीनी मिट्टी की चीजें और फर्नीचर के साथ सूचीबद्ध किया गया है.

Related posts

CRIME NEWS : बहन से बात कर रहा था युवक, भाई ने कैंची गोदकर कर दी दोस्त की निर्मम हत्या

bbc_live

मध्य प्रदेश: जबलपुर में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे, सभी यात्री सुरक्षित

bbc_live

रामानुजगंज के दो गांवों में हाथियों के दलों ने मचाया उत्पात , ग्रामीण को कुचलकर मार डाला,फसलों को किया बर्बाद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!