रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की चयन प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कुल 975 रिक्तियों में से 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने चयनित उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दी है।
चयन प्रक्रिया के अनुसार, सूबेदार के 58 पदों में से 57, उपनिरीक्षक के 577 पदों में से सभी 577, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 पदों में से सभी 69, और प्लाटून कमांडर के 247 पदों में से सभी 247 पदों पर चयनित किया गया है। हालांकि, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 6 पदों में से 2, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पदों में से 1, उपनिरीक्षक (कंप्यूटर) के 6 पदों में से 5, और उपनिरीक्षक (रेडियो) के 9 पदों में से 1 पद पर ही भर्ती की गई है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– आवेदक रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद आवेदक पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस बोर्ड के सेक्शन पर क्लिक करें।
– नोटिस बोर्ड में सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा परिणाम का लिंक मिलेगा।
– इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची मिलेगी।
– इस लिस्ट में उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लें।