December 14, 2025 11:59 am

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा सुरेश गिरफ्तार, एसआईटी टीम ने हैदराबाद से धर-दबोचा

जगदलपुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी विशेष जांच दल (SIT) द्वारा रविवार की रात की गई। इससे पहले, पुलिस सुरेश के दो भाइयों, रितेश और दिनेश चंद्राकर, तथा एक मजदूर को भी गिरफ्तार कर चुकी है। यह कार्रवाई 6 जनवरी 2025 को की गई थी। उल्लेखनीय है कि सुरेश चंद्राकार एक कांग्रेस नेता और ठेकेदार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए SIT की टीम शनिवार को हैदराबाद गई थी।

सुरेश चंद्राकर की पत्नी को भी रविवार की शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया है, और उससे भी पूछताछ की जा रही है। यह ध्यान देने योग्य है कि घटना के बाद से आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार था।

ड्राइवर के घर पर छिपा था सुरेश

मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और करीब 300 मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया। गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी सुरेश को पकड़ने में सफलता मिली।

एसआईटी कर रही है जांच

मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर भी शामिल है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

1 जनवरी को हुई थी हत्या 

पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या 1 जनवरी की शाम लगभग आठ बजे उनके चचेरे भाई रितेश चंद्राकार ने महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर की थी, जिसके बाद शव को सैप्टिक टैंक में डाल दिया गया। बस्तर आईजीपी सुंदरराज के अनुसार, हत्या के बाद रितेश ने अपने बड़े भाई दिनेश चंद्राकार और सुरेश चंद्राकर को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तीनों ने मिलकर मुकेश के फोन को दूर फेंक दिया। दिनेश चंद्राकार ने 2 जनवरी की सुबह घटनास्थल पर जाकर सैप्टिक टैंक को नए सिरे से सीमेंट से ढक दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

आरोपी से पूछताछ जारी

बीजापुर के एसपी ने जानकारी दी है कि मुकेश चंद्राकार की हत्या के मामले में बनाई गई एसआईटी टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अभी इस मामले में पूछताछ का सिलसिला जारी है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन