BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

BIG NEWS: कांकेर में हुई मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों की शिनाख्त, 40 लाख के ईनामी ढेर

 कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त कर ली है, जिनमें 40 लाख रुपये के कुल इनामी नक्सली शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कांकेर जिले के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई। मारे गए नक्सलियों में डीवीसीएम (डिवीजनल कमांडर) कमांडर वनोचा कराम और कंपनी नंबर 10 के नक्सली सदस्य शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने सफलता प्राप्त की। सभी मारे गए नक्सली लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से अभियान चलाया जा रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामाग्री बरामद हुआ है।

नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की यह जीत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Related posts

भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय ने फाइटर जेट्स-रडार समेत खतरनाक हथियारों की खरीद को दी मंजूरी

bbc_live

रायपुर पुलिस और संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम ने किया कार्यशाला आयोजन

bbc_live

US Presidential Poll: ‘मेरे दोस्त ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर बधाई’, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं; जताई यह उम्मीद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!