Aaj Ka Mausam 28 November 2024: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की सही तरह से दस्तक अभी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है, नवंबर महीना खत्म होने को है, लेकिन सर्दी का अहसास कुछ खास नहीं हुआ. हालात ऐसे हैं कि धुंध और कोहरे के बीच हल्की ठंड ही महसूस हो रही है और कड़ाके की सर्दी के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत भी सामान्य से गर्म रहने की संभावना है. यानी सर्दी का असली असर आने में और 10 दिन का वक्त लग सकता है.
दिल्ली में गुरुवार (28 नवंबर) को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय कोहरा रहेगा, जो बाद में हल्का हो जाएगा. 29 नवंबर को भी इसी तरह का मौसम रहेगा, जिसमें सुबह घना कोहरा और स्मॉग होगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आस-पास रहेगा. 30 नवंबर को भी हल्का कोहरा और ठंडक बनी रह सकती है.
पहाड़ी इलाकों में क्या बदलाव आएगा?
29 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जिससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर में तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में अचानक सर्दी का प्रकोप नहीं होगा और ठंड में सुधार के लिए कम से कम दस दिन का और इंतजार करना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है, हालांकि दिन में धूप की भी मौजूदगी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा पड़ सकता है, खासकर तराई बेल्ट में. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और अन्य इलाकों में कोहरा छा सकता है.
तमिलनाडु में भारी बारिश
तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा क्षेत्र में रातभर बारिश जारी रही, जिससे धान की फसल प्रभावित हो गई है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते तिरुवरूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है.