रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीबीआई लगातार एक्शन मोड़ में है। बीतें दिनों आरती वासनिक के गिरफ्तारी के बाद सीबीआई लगातार पीएससी घोटाला मामले में जांच कर रही है। इस कड़ी में आज सीबीआई ने राजनांदगांव जिले में आरती वासनिक से जुड़े एक और शख्स के घर छापा मारा है। सूत्रों से पता चला है कि, अधिकारी उसे पूछताछ के लिए साथ ले गए है। वहीं चर्चा है कि, पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि, सीबीआई ने आज गुरुवार दोपहर राजनांदगांव जिले के ममता नगर इलाके में दबिश दी, और एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है। आरती वासनिक मूलत: राजनांदगांव की ही रहने वाली है। वही चर्चा है कि, सीबीआई जिस व्यक्ति को साथ लेकर गई है, वह आरती वासनिक से जुड़ा है। बता दें कि, सीबीआई लगातार पीएससी राज्यसेवा भर्ती घोटाला मामले के जांच में लगी हुई है। सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, और उद्योगपति श्रवण गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है, दोनों ही न्यायिक रिमांड पर जेल में है।
इसके अलावा पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को भी सीबीआई ने बीतें रविवार 8 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, परीक्षा नियंतक रही आरती वासनिक सीबीआई की रिमांड पर है। आपको बता दें कि, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दो दिन पहले ही मीडिया से चर्चा में कहा था कि, पीएससी घोटाले के तार ऊपर तक जुड़े हैं। आने वाले दिनों में कार्रवाई तेज होगी।