रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार से आक्रामक तरीके से सवाल पूछेगी। सत्र की तैयारियों पर चर्चा के लिए रविवार यानी 15 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई है।
विपक्ष का मुख्य फोकस रहेगा कानून व्यवस्था का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में चल रही घटनाओं के जवाब में रणनीति बनाएगी। शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष का मुख्य फोकस कानून व्यवस्था का मुद्दा रहेगा। सभी विधायकों को इस मुद्दे पर बोलने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए जाएंगे।