रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां बीतें दस दिनों के भीतर दो चाकूबाजी की घटनाये राजधानी के घड़ी चौक से सामने आई। वहीं बीतें रात शुक्रवार को राजधानी के टिकरापारा में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। बता दें कि, इस चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बदमाश खुले आम सोशल मीडिया पर गाली-गलौच करते हुए चाकू मारने की धमकी देते दिखाई दे रहे है। जिससे राजधानी के लोगों में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि, हाल ही में राजधानी के जेल से छूटकर आए आरोपी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी बदमाश ने एक वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमे वह खुलेआम लोगों को चाकू मारने की धमकी देते दिखाई दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश का नाम प्रीतम यादव बताया जा रहा है। जिसने हाल ही में टिकरापारा (अपने निवास स्थान) के मोहल्ले में 18 वर्षीय युवक आरव धोटे पर चाकू से हमला किया है। वहीं यह घटना 19 दिसंबर की शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक (आरव) बाजार गया हुआ था, इस दौरान अमृत चौक के पास प्रीतम ने नुकीली चीज से दाहिने पैर पर बदमाश ने वार कर दिया। जिससे आरव बुरी तरह से घायल हो गया। थाने में FIR दर्ज करवाने पर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दोबारा चाकू मारने की धमकी दी। इस वीडियो में आरोपी प्रीतम अपने साथियों के साथ हाथ में धारदार हथियार लेकर दोबारा चाकू मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। घटना की जानकारी के बाद टिकरापारा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, हालांकि सभी बदमाश फरार बताये जा रहे है।