PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 3 जनवरी 2025 को राजधानी को 4500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान उन्होंने अशोक विहार में गरीबों को फ्लैट की चाभी सौंपी. पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को झुग्गी-झोपड़ी में रहना पड़ता था, अब उन्हें पक्के मकान मिल रहे हैं. यह कदम दिल्ली के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. अशोक विहार में 1675 स्वाभिमान फ्लैट्स बनकर तैयार हो चुके थे और उनकी चाबी प्रधानमंत्री ने गरीबों को सौंपी. इसके अलावा, नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन भी किया. द्वारका में सीबीएसई के इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया गया, जिससे शिक्षा क्षेत्र में और प्रगति की संभावना जताई गई.
दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए 600 करोड़ रुपये की परियोजना
दिल्ली विश्वविद्यालय को भी इस कार्यक्रम में एक विशेष तोहफा मिला. पीएम मोदी ने विश्वविद्यालय के 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के तीन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज, सूरजमल विहार में DU के पूर्वी कैंपस और द्वारका में DU के पश्चिमी कैंपस शामिल हैं. यह कदम दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है.
नई आशा और नए सपनों का घर
प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में बने फ्लैट्स का मुआयना किया और गरीबों को चाभी सौंपी. इस मौके पर वे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ थे. पीएम मोदी ने कहा, “यह आत्मसम्मान का घर है. यह नई आशा और नए सपनों का घर है. मैं आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं.” दिल्ली बीजेपी ने आगामी चुनावों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके द्वारा हाल के वर्षों में उद्घाटित विकास परियोजनाओं का एक कोलाज दिखाया गया है.
दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “इस साल हमारी भूमिका और सशक्त होगी. हमारा देश आर्थिक सशक्तता का प्रतीक बन चुका है.” प्रधानमंत्री के इस संदेश से यह स्पष्ट हो गया कि उनकी सरकार दिल्ली में विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और आगामी चुनावों में इस मुद्दे को प्रमुख रूप से उठाएगी.