Pithampur Protest: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार सुबह उस समय और तेज हो गया जब दो युवकों ने आत्मदाह का प्रयास किया. 25 से 27 साल के राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी ने आंदोलन के दौरान खुद पर पेट्रोल डाल लिया. पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड क्षेत्र को जाम कर दिया, जिससे आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा. जाम कम करने के लिए धार से आने-जाने वाले वाहनों को पावर हाउस चौराहे और महिंद्रा ब्रिज से होकर भेजा गया. इस प्रयास के बाद, विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया और सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. जिला प्रशासन के सदस्य विरोध स्थल पर पहुंच गए हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों को शांत करने में विफल रहे हैं.
दो युवकों ने खुद को लगाई आग
जानकारी के अनुसार आत्मदाह का प्रयास करने वाले प्रदर्शनकारियों की उम्र 25-27 वर्ष के बीच है. सूत्रों के अनुसार, इस प्रयास के बाद पुलिस ने पीथमपुर बस स्टैंड के पास धरना स्थल पर सख्ती बढ़ा दी है और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को एक निर्धारित क्षेत्र में सीमित कर दिया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी आंदोलन में शामिल हुए हैं, उन्होंने भीड़ को संबोधित किया तथा उनकी मांगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.
अधिकारी कर रहे शांति की अपील
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर और धार के एडिशनल एसपी इंद्रजीत बगलवार समेत अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. एसडीएम गुर्जर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि कचरे के निपटान की प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है और शांति सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की अपील की.
प्रदर्शनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की ओर बढ़े
आत्मदाह की घटना के बाद प्रदर्शनकारी भड़क गए और रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की ओर मार्च करने लगे, जहां पहले से ही कचरे को जलाने का काम शुरू हो चुका था. प्रदर्शनकारियों को भस्मीकरण स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने अवरोधक और सैकड़ों पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं.