0.8 C
New York
February 3, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

रायपुर में BJP मेयर प्रत्याशी का जनसंपर्क तेज… मीनल चौबे ने कहा- विकास से कोई समझौता नहीं

रायपुर। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। इस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी जोर लगा दी है। भाजपा की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने अपना जनसंपर्क तेज कर दी है। उन्होंने अपने चुनावी दौरे की शुरुआत रायपुर दक्षिण में दो वार्डों भक्त माता कर्मा और डॉ. खूबचंद वॉर्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालय के उद्घाटन के साथ की उसके बाद मिनल चौबे रायपुर ग्रामीण विधासभा के जवाहरलाल नेहरू वॉर्ड पहुंचकर पार्षद प्रत्याशी भगत राम हरवंश के साथ मिलकर अपने पक्ष में जनाशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क रैली की शुरुआत कर वे लगातार संत कबीरदास वॉर्ड के मनमोहन मनहरे , यतियतन लाल वॉर्ड नंदकुमार साहू , बंजारी माता वॉर्ड अंबिका साहू के साथ स्थानीय जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा। इंद्रप्रस्थ में रायपुरा ने देवांगन समाज के सम्मेलन में पहुंची और समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से महापौर एवं पार्षद में भाजपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है। भाजपा के पक्ष में दिख रहे भारी माहौल को देखते हुए मैं आश्वस्त हूं कि इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे। रायपुर नगर निगम को लेकर हमारा एजेंडा एकदम साफ है। रायपुर निगम के सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। विकास से किसी प्रकार का समझौता संभव नहीं निगम की बंदरबांट पर नकेल कसी जाएगी। कांग्रेस राज में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

इसी दौरान रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी जनसंपर्क रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रायपुर भाजपा के कार्यकर्ता में अपरिमित क्षमता है विकट परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी और प्रदेश में भाजपा सरकार के साथ साथ लोकसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल की। अब माहौल और जनता का मन भाजपा के पक्ष में है, रायपुर की जनता ने सदैव अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। आज आप सभी के जोश और ऊर्जा के बल पर मैं आश्वस्त हूं कि रायपुर नगर निगम में भी भाजपा महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे और बड़ी संख्या में बहुमत के साथ भाजपा पार्षद जीतने जा रहे हैं।

मोतीलाल साहू बोले-विकास भाजपा का मूलमंत्र
रायपुर ग्रामीण भाजपा विधायक मोतीलाल साहू भी मिलन चौबे और ग्रामीण विधानसभा के नगर निगम अंतर्गत आने वाले वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विधायक मोतीलाल साहू ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है विकास और हमने जन घोषणापत्र में किए वादों को एक एक कर पूरा करने का कार्य किया है, जबकि इसके विपरीत रायपुर नगर निगम में 15 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा। यह रायपुर निगम का दुर्भाग्य है कि इतने अवसर देने के पश्चात जनता को मायूसी के अलावा कुछ नहीं प्राप्त हुआ रायपुर निगम की हालत खस्ताहाल है। कांग्रेसी महापौरों की कारगुज़ारियों से जनता अब ऊब चुकी है, परेशान हो चुकी है और अब जनता निश्चित रूप से भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे भारी मतांतर के रायपुर नगर निगम में महापौर बनने जा रही है ।

Related posts

छठ पूजा करते समय पानी में आ गया सांप, महिला की करतूत देख सब हुए दंग!

bbc_live

Chief Minister Dr. Yadav ने जबलपुर-सिवनी-बालाघाट मार्ग पर यात्रा कर अतिवृष्टि से उपजे हालात का लिया जायजा

bbc_live

एक नहीं बल्कि बेंगलुरू में मिले HMPV वायरस के दो मामले, बच्चे संक्रमित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!