रायपुर 04 फरवरी 2025/ जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर निगम रायपुर तथा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्तुत किए गए लेखाओं की जांच की। इस दौरान गजभिए ने व्यय अनुवीक्षण टीम को उचित रीति से अभ्यर्थियों द्वारा लेखा लिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित तिथि व समय पर लेखा परीक्षण हेतु उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किया।