8 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्य

निजी दौरे मे गरियाबंद पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत

गरियाबंद। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देवभोग के अपने निजी दौरे के दौरान गरियाबंद पहुंचे, जहां विधायक जनक ध्रुव, पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी गेंदलाल सिन्हा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। बिंद्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। श्री ध्रुव ने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता के बीच प्रमुखता से रखा जा रहा है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत जनसमर्थन मिल सके।

निकाय चुनाव को लेकर गरमाई सियासत

नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही गरियाबंद में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपनी अंतिम तैयारियां शुरू कर दी हैं। भूपेश बघेल के इस निजी दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह साफ नजर आ रहा है । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस इस बार निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैl

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश, बीजेपी हुई सतर्क

भूपेश बघेल के देवभोग दौरे एवं गरियाबंद आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी भी सतर्क हो गई है और अपने स्तर पर रणनीति बनाने में जुटी हुई है।

देवभोग प्रवास पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवभोग प्रवास पर हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके इस दौरे को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में दमदार प्रदर्शन करने की तैयारी में है और इस बार चुनावी जंग रोचक होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि इस सियासी माहौल में जनता का रुख किस ओर जाता है।
इस दौरान विधायक जनक ध्रुव, कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा, नरेंद्र देवांगन, साबिर भाई, रामकुमार वर्मा, युगल पांडे, हरमेश चावड़ा, केशु सिन्हा, दिलीप सिन्हा, रोहन सिन्हा, रमेश मेश्राम, प्रेम सोनवानी, वीरू यादव, ओम राठौड़, खोवा सिन्हा,महेंद्र राजपूत, श्रधा राजपूत,छगन यादव, जुनेद खान, सविता गिरी, मुकेश पांडे, मुक्कु रामटेके, राजेश साहू, अवध यादव, अमित मिरी, रमेश सिन्हा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Related posts

कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

bbc_live

हरेली की खुशियां बिखरेंगी मुख्यमंत्री निवास में, आयोजन की तैयारी का उत्साह जोर-शोर से

bbc_live

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत नासाज़, अनुयायियों में चिंता

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!