1.1 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलराष्ट्रीय

WPL 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाली खिलाड़ी हुई बाहर

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबरों के साथ हुई थी, लेकिन अब टीम को बड़ा झटका लगा है. पिछले सीजन RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली स्पिन गेंदबाज श्रेयांका पाटिल इस सीजन चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

श्रेयंका पाटिल चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर

सूत्रों के अनुसार, श्रेयांका पाटिल को गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते वह WPL 2025 में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. श्रेयांका ने पिछले सीजन अपनी शानदार गेंदबाजी से RCB को पहली बार खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और पर्पल कैप भी अपने नाम की थी.

सोशल मीडिया पर मिला था संकेत

हाल ही में श्रेयांका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिससे उनके चोटिल होने की खबरें तेज हो गईं. RCB ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ वीडियो जारी किए थे, जिनमें श्रेयांका नजर आई थीं, लेकिन पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ वह खेलती नजर नहीं आईं. इसके बाद फैंस को उनकी फिटनेस को लेकर चिंता सताने लगी. अब उनकी अनुपस्थिति की वजह साफ हो गई है.

स्नेह राणा को मिली टीम में मिली जगह

श्रेयांका के बाहर होने के बाद RCB ने ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल किया है. स्नेह राणा पिछले सीजन नीलामी में नहीं बिकी थीं, लेकिन अब वह RCB के कैंप में जुड़ चुकी हैं और पिछले तीन-चार दिनों से टीम के साथ अभ्यास कर रही हैं.

वनडे वर्ल्ड कप पर भी असर

श्रेयांका पाटिल की चोट भारतीय टीम के लिए भी चिंता का विषय है. इस साल के अंत में महिला वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में श्रेयांका की फिटनेस को लेकर फैंस और टीम प्रबंधन दोनों की चिंता बढ़ गई है. RCB फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम अन्य खिलाड़ियों के दम पर इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन करेगी और चोटिल खिलाड़ियों की कमी को महसूस नहीं होने देगी.

Related posts

Petrol and Diesel Price Today: जानें पेट्रोल-डीजल के दामों पर कितना पड़ा असर…75 डॉलर के करीब पहुंचा क्रूड ऑयल

bbc_live

Aaj Ka Panchang: शनिवार को किस मुहूर्त में करें काम तो किससे बचें, आज के पंचांग से बनाएं अपना खास प्लान

bbc_live

वर्ष 2022-23 में गन्ना किसानों का 99 प्रतिशत भुगतान : गोयल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!