Delhi Orange Alert: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बेहद घने कोहरे के चलते दिया गया है. पहाड़ों से चल रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली में ठंड और बढ़ा दी है. IMD ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है, जिससे यातायात और ट्रेन सर्विसेज बाधित हो सकती हैं. लोगों को सतर्क रहने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. शनिवार और रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. सोमवार को मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जिससे ठंड बनी रहेगी.
IMD की चेतावनी:
दिल्ली में बहुत घने कोहरे और धुंध को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 15 और 16 जनवरी की बात करें तो दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है, जिसके लिए कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी सर्दी और घने कोहरे का असर देखा जा रहा है. रात और सुबह के समय घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी.
उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित:
दिल्ली में घने कोहरे और ठंड के चलते कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपनी संबंधित एयरलाइंस से जानकारी लेने की अपील की है. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट हैं और कुछ को रद्द किया गया है. पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं.
कल का दिल्ली का मौसम:
बुधवार, 15 जनवरी 2025 के लिए IMD ने घने से बहुत घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.