December 14, 2025 4:05 am

“‘I Love Mohammad ﷺ’ लिखा होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान? वायरल वीडियो से उठे सवाल”

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी का मामला चर्चा में आ गया है। युवक का आरोप है कि उसकी बाइक पर “I Love Mohammad ﷺ” लिखा होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान काट दिया।

वीडियो में पुलिसकर्मी के शब्द बने विवाद का कारण

वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है —
“यह शब्द आपत्तिजनक है, जिसे भी वीडियो दिखाना है, दिखा दो।”
वीडियो में दिख रही बाइक पर उत्तर प्रदेश (UP) का नंबर दर्ज है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के किस जिले या शहर का है।

सोशल मीडिया पर बहस तेज

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स का कहना है कि “I Love Mohammad ﷺ” किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक नहीं है और इस आधार पर चालान काटना अनुचित है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि वाहन पर धार्मिक या व्यक्तिगत नारे लिखे हैं, तो यह मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन हो सकता है।

प्रशासन का आधिकारिक बयान अब तक नहीं

अब तक इस घटना पर स्थानीय पुलिस या यातायात विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि वीडियो के बढ़ते प्रसार को देखते हुए संभावना है कि मामले की जांच की जा सकती है।

मामले ने खड़ा किया सवाल

वीडियो ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि —
क्या किसी वाहन पर धार्मिक या व्यक्तिगत आस्था से जुड़े शब्द लिखना नियमों के खिलाफ है?
और यदि नहीं, तो क्या ऐसी कार्रवाई को जायज़ ठहराया जा सकता है?

फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर लोगों की चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है और वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन