पटना. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों में शुक्रवार से नरमी देखी जा रही है. शुक्रवार को गिरावट होने के बाद शनिवार को स्थिरता थी लेकिन आज फिर इसमें गिरावट हुई. लगातार हो रही गिरावट से ग्राहकों को राहत मिल रही है. इधर चांदी की कीमत पिछले कई दिनों से एक ही रेट पर बनी हुई है. कीमतों में गिरावट के बाद बाजार की रौनक लौट आई है. फिर से रेट ना बढ़ जाए, इस वजह से लोग खरीदारी कर रहे हैं. शादियों के सीजन को देखते हुए गहनों की खरीदारी में तेजी आई है. ज्वैलर्स का कहना है कि ग्राहक इस गिरावट का लाभ उठाते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोमवार को बाजार खुलते ही फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. तब तक ग्राहकों को लाभ उठा लेना चाहिए.
आज भी सस्ता है सोना
पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना भी सस्ता हुआ है. आज यह 86,800 रूपये से घटकर 85,500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 88,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी आज गिरावट देखी गई. आज इसकी कीमत 80,000 रूपये से घटकर 79,500 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोने का भाव भी गिरा है. आज यह 67,600 रूपये से घटकर 67,200 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी के रेट पर ब्रेक जारी
चांदी की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी चांदी की कीमत 96,000 रुपए प्रति किलो ही है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98, 880 रूपये प्रति किलोग्राम वहीं, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 89,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट में आई गिरावट
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट में भी गिरावट हुई है. इसकी कीमत आज 78,500 रूपये से घटकर 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 66,100 रूपये से घटकर 65,700 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
सोमवार से बदलेंगे भाव
पटना सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव लगा रहेगा, लेकिन इसके दाम कभी भी बढ़ सकते हैं. इसीलिए जब तक सस्ता है, खरीदारी कर लें. फिलहाल, सोना खरीदने के लिए यह शानदार मौका है.