0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेश

मप्र में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रियल एस्टेट कारोबारी और कॉटन व्यापारी के ठिकानों पर छापे, दस्तावेजों की चल रही जांच

इंदौर। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आयकर की टभ्म ने मंगलवार को इंदौर और खरगोन के भीकनगांव में दबिश दी है। इंदौर में बालाजी विहार, महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी हृदयेश दीक्षित के यहां आईटी टीम पहुंची। वहीं नवलखा में भी टीम ने छापा मारा है। खरगोन के भीकनगांव में कॉटन कारोबारी की फर्म अनंत एग्रो में टीम छानबीन कर रही है। इस दौरान दस्तावेजों की जांच चल रही है।

इस दौरान इंदौर में टीम ने सबसे पहले उद्योगपति हृदयेश दीक्षित परिवार के मोबाइल नंबर लिए। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दीक्षित की मैरिज एनिवर्सरी थी। रात 2 बजे तक वे पार्टी में थे। इसके बाद घर लौटे और कुछ समय बाद इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि दो दिन बाद उनके पड़ोसी के घर शादी है, जिसकी तैयारियां दीक्षित के यहां ही चल रही हैं।

दीक्षित रियल एस्टेट से भी जुड़े हैं। उनके परिवार की ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्रा. लि. नामक बड़ी कंपनी है। इसे लेकर भी छानबीन चल रही है। टीम ने बीते सालों में उनके ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है। बताया गया कि खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार सुबह 4:30 बजे झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक राम स्वरूप अग्रवाल के यहां आईटी टीम पहुंची। अनंत एग्रो एजेंसी का भीकनगांव के अलावा खंडवा और इंदौर में भी फर्म के नाम से कारोबार है। उनका ऑर्गेनिक कॉटन के अलावा जमीनों की खरीदी बिक्री का कारोबार है।

Related posts

कब है संतान सप्तमी? इस दिन मां रखती हैं अपने बच्चे के लिए व्रत, जानें विधि, मुहूर्त, महत्व

bbc_live

सावन सोमवार विशेष : छत्‍तीसगढ़ के इस मंदिर का 500 वर्ष पुराना है इतिहास, स्वयंभू शिवलिंग की जानें मान्यता

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: साल का आखिरी सोमवार, अनफा योग से इन 3 राशियों की पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, जानिए आज का राशिफल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!