4.6 C
New York
November 29, 2024
BBC LIVE
Uncategorized

MP के युवक की खुली किस्मत: खाते में अचानक आ गए 58.61 करोड़ रुपए ! लेकिन ख़ुशी पर अब लगी नजर, पीछे पड़ी IT

58 Cr. Transfer In Bank Acount: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक युवक के बैंक खाते में मंगलवार को एक साथ करोड़ों रुपए क्रेडिट हो गए। अचानक बैंक खाते हुई करोड़ों रूपए की बरसात से युवक सातवें आसमान पर चढ़ गया, लेकिन युवक के साथ यह खुशी ज्यादा देर तक टिकी, क्योंकि भनक लगते ही आईटी विभाग पहुंच गई और जिसके बाद उसके पूरे पैसे जब्त कर लिए गए।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, मंगलवार 27 नवंबर का दिन 25 वर्षीय नितेश सिंह परिहार के लिए किसी बड़े दिन से कम नहीं था, जब उसके बैंक खाते में अचानक 58 करोड़ 61 लाख रुपए क्रेडिट हो गए। खाते में इतनी बड़ी रकम देख युवक का सिर चकरा गया। इससे पहले युवक कुछ सोचता किसी की नजर लग गई।

युवक के खाते में किसने ट्रांसफर किए 58 करोड़ 61 लाख रुपए

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सतनरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक नितेश सिंह परिहार के बैंक खाते में अचानक किसी ने 58 करोड़ 61 लाख ट्रांसफर कर दिए। पैसा कहां से नितेंद्र सिंह परिवार के खाते में आया, इससे अंजान नितेंद्र सिंह परिहार झूमने लग गया, लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी।

आयकर विभाग को किसी से दे दी सूचना

रिपोर्ट के मुताबिक नितेंद्र सिंह परिवार के खाते क्रेडिट हुए रकम को किसी नजर लग गई और मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। मौके पर पहुंची आयकर टीम ने मामले की पड़ताल की और जब युवक और उसके परिवार के आय स्रोतों को खंगालने पर खाते में क्रेडिट हुए बड़ी रकम का हिसाब नहीं मिला, तो आईटी टीम ने पूरी राशि को जब्त कर लिया।

Related posts

भीषण सड़क हादसा : सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 लोगों की मौत

bbc_live

आयुष महंती को मिली नई जिम्मेदारी…जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बनाए गए…देखें नियुक्ति पत्र

bbc_live

7 अप्रैल तक भरे जाएंगे नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!