14 C
New York
March 1, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेल

Champions Trophy: अफगानिस्तान का सफर ग्रुप चरण में खत्म, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम

स्पोर्ट्स न्यूज़। अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खत्म होने से पहले सेमीफाइनल की चौथी टीम तय हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने कराची में खेले जा रहे ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 179 रनों पर ऑलआउट कर दिया जिससे अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।

नतीजे से पहले ही तय हुए सेमीफाइनलिस्ट
इंग्लैंड का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी जारी रहा और टीम प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सकी। इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। यह इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे न्यूनतम टोटल है। पहली पारी समाप्त होने के साथ ही यह तय हो गया कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची। अफगानिस्तान का शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था जिस कारण उसकी उम्मीदें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हुई थी। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका तभी बाहर हो सकती थी जब इंग्लैंड उसे बड़े अंतर से हराए।

अफगानिस्तान को थी चमत्कार की आस
इंग्लैंड के इतने कम स्कोर पर ऑलआउट होने का मतलब है कि अब इस मैच का नतीजा जो हो दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गया है और अफगानिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं क्योंकि अब इतना मार्जिन ही नहीं बचा जिससे अफगानिस्तान की टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सके। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड थे। इस ग्रुप के दो मैच बारिश से प्रभावित रहे जिससे समीकरण बदले और सेमीफाइनल की दौड़ अंत तक रोचक रही।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को अपने पहले मैच में हराया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पूरा नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह ग्रुप चरण में तीन में से एक मैच जीता और चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की थी। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के फिलहाल तीन-तीन अंक है और यह दोनों टीमें तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहा तो पांच अंक लेकर ग्रुप बी में शीर्ष पर आ जाएगा।

वनडे विश्व 2023 की यादें ताजा
दक्षिण अफ्रीका की बड़ी हार अफगानिस्तान के लिए दरवाजे खोल सकती थी। इस मैच में इंग्लैंड अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराता तो अफगानिस्तान आगे बढ़ सकता था, लेकिन इंग्लैंड की टीम टोटल ही 200 रन नहीं बना सकी जिससे अफगानिस्तान की आशाएं पूरी तरह समाप्त हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई। इन्हीं चार टीमों ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी।

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही और मार्को यानसेन ने उसे तीन झटके दिए। इंग्लैंड के लिए बड़ी साझेदारियां नहीं हो सकी जिसका उसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 25, बेन डकेट ने 24, कप्तान जोफ्रा आर्चर ने 21, हैरी ब्रूक ने 19, जैमी ओवरटन ने 11, लियाम लिविंगस्टोन ने 9, फिल सॉल्ट ने 8 और आदिल राशिद ने 2 रन बनाए। वहीं, साकिब महमूद पांच रन बनाकर नाबाद रहे। यानसेन और मुल्डर के अलावा केशव महाराज को दो विकेट मिले, जबकि लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबादा को एक-एक विकेट मिला।

Related posts

Ranveer Allahabadia Controversy: अश्लील टिप्पणी विवाद पर पुलिस का एक्शन, रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची टीम

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बीजेपी की सदस्यता लेकर अभियान का करेंगे शुभारंभ

bbc_live

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!