6.4 C
New York
April 10, 2025
उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

जामिया रिज़्विया नूरुल उलूम सिविल लाइन में छात्रों को किया गया सम्मानित

शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट

महराजगंज l मदरसा जामिया रज़वीया नूरुल उलूम सिविल लाइन महराजगंज के पुर्व छात्रों द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2025 को इजहारे तशक्कूर के प्रोग्राम को नूरी जामा मस्जिद के अहाते में आयोजित किया गया l मदरसा के पुर्व छात्र जिन्होंने जामिया से तालीम हासिल कर पिछले कई साल पहले फरागत हासिल करते हुए उ. प्र. के विभिन्न जिले और इलाकों में अपना शिक्षण कार्य ( दर्स व तदरीस का काम ) कर रहें हैं, उनके द्वारा यह आयोजन मौलाना अल्हाज मोहम्मद मोईनुद्दीन कादरी साहब पुर्व प्रधानाचार्य जामिया हाजा की अध्यक्षता में किया गया l

    इस प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य जामिया हाजा ने कहा कि जामिया के हमारे ऐसे पुराने छात्र जो जामिया से फ़ारिग होकर विभिन्न इलाकों में अपनी दीनी खिदमात दे रहें हैं उन्हें चाहिए कि वह मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करें जिससे उनका नाम रौशन हो l वही दूसरी तरफ मौलाना मुफ़्ती अमज़द अली ने भी सभी उपस्थित जामिया के पुराने छात्रों को ख़िताब करते हुए कहा आप लोग जहाँ कही भी रहें ईमानदारी से इल्मे दीनिया के काम को अंजाम देते रहें और साथ ही साथ अपने इस मादरे इल्मी का भी ख्याल रखें l इस इजहारे तशक्कुर के मौके पर जामिया के वरिष्ठ शिक्षक जनाब हाजी सैफुददोजा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों आप अपने अच्छे एवं नेक कार्यकरदगी से अपना व अपने माँ – बाप का नाम रौशन करो और अपने गुरुजनों ( उस्ताद हजरात ) का हमेशा अदब के साथ इज्जत किया करो, कभी भी किसी उस्ताद को कोई शिकायत का मौका मत देना l जामिया में रहते हुए आपने जो इल्म सीखा है, उसका खूब प्रचार व प्रसार करते रहें और कभी भी सब्र का एवं सच का दामन मत छोडें तथा हर गलत एवं हराम काम से बचें l हमेशा नेक काम करते रहें जिससे आपके साथ – साथ आपके इस मादरे इल्मी का भी नाम लोग समाज में अच्छे ढंग से याद करें l

   जामिया रज़वीया के पुर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए जामिया के मैनेजर जनाब शमसुलहुदा खां ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी दुआओं से नवाज़ा l जामिया के पुराने छात्रों ने जामिया हाजा के सभी शिक्षकणों को माला पहनाकर उनका स्वागत / खैरमकदम कर उनसे दुआएं हासिल की l इस मौके पर जामिया के शिक्षकों में क्रमशः मौलाना शहाबुद्दीन, हाजी सैफुददोजा, मौलाना अमज़द अली, कारी इरशाद अहमद, कारी जावेद अहमद, सदरे आलम, नूर आलम एवं हाजी असलम खां ( लिपिक ) आदि मौजूद रहे l इस प्रोग्राम को आयोजित कराने में जामिया के दर्जा हिफ्ज के पुर्व छात्र रहे हाफिज हसमुद्दीन, हाफ़िज मोहम्मद अली एवं हाफिज वहीदुज़्ज़मां इत्यादि का विशेष योगदान रहा l

हमारे संवाददाता से बात करते हुए मदरसे के सीनियर अध्यापक हाजी सैफुद्दोजा ने यह सारी जानकारी दी है।

 

Related posts

खुशखबरी: लखनऊ, वाराणसी समेत यू0पी0 के सात टोल प्लाजा 45 दिन रहेेगें फ्री , केन्द्र व प्रदेश सरकार की सकारात्मक पहल

bbc_live

Kedarnath: MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, थारू कैंप के पास हादसा

bbc_live

सावधान कोल्ड एलर्ट :ठंढ से सूबे मे 15 की मौत बुजुर्गों बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी

bbc_live

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शर्मनाक करतूत, महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट, वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने लिया एक्शन

bbc_live

दुनिया में अमन की दुआ के साथ उर्स मख़्दूम अशरफ़ का समापन 5 अगस्त 2024, किछौछा, अम्बेडकरनगर ,

bbcliveadmin

उर्दू से सच्ची नफरत और हिंदी से प्रेम का स्वांग

bbcliveadmin

अमेठी हत्याकांड : आरोपी चंदन वर्मा हिरासत में, CM योगी ने कहा “आरोपी किसी भी हालत में बचना नहीं चाहिए”

bbc_live

*यूपी:इस कद्दावर कैविनेट मंत्री को साईबर ठगो ने लगा दिया दो करोड़ का चूना*

bbcliveadmin

सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार का खून, बदमाशों ने मारी गोली

bbc_live

पीलीभीत में भेड़िए के बाद अब सियार का खौफ, 5 बच्चों सहित कई लोगों पर किया हमला

bbc_live

Leave a Comment