27.9 C
New York
April 29, 2024
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ कलार समाज परिक्षेत्र सुवरमाल(बागबाहरा)के चुनाव में प्रेमशंकर के पैनल की ऐतिहासिक जीत

छत्तीसगढ़ कलार समाज परिक्षेत्र सुवरमाल(बागबाहरा) का चुनाव छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ग्राम मोंगरापाली (रेवा) विकास खंड बागबाहरा, जिला महासमुन्द में जिला निर्वाचन अधिकारी के उपस्थित में संपन्न हुआ। चुनाव नामांकन तिथि दिनांक 06/04/2024 से ही दो पैनल के बीच सीधा मुकाबला रहा।

एक पैनल निवृत्तमान अध्यक्ष(मंडलेश्वर) डुमन सिन्हा तथा दूसरे पैनल पूर्व मंडलेश्वर प्रेमशंकर सिन्हा अपने _अपने पैनल के साथ परिक्षेत्र के लगभग 35 ग्रामों में निवासरत् सामाजिक मतदाताओं के घर- घर जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने हेतु संपर्क किया गया। मतदान नियत तिथि को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक हुआ । मतदान पश्चात मतदान स्थल में ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना कर पदवार गणना परिणाम/प्रमाण पत्र प्रत्याशीयों को वितरित किया गया। जिसमें प्रेमशंकर सिन्हा के पैनल को मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिला। परिणाम स्वरूप मोंगरापाली (रेवा) में हुए चुनाव में प्रेमशंकर सिन्हा पैनल को एकतरफा जीत प्राप्त हुई।

 

मंडलेश्वर (अध्यक्ष)पद हेतू डूमन लाल सिन्हा को 391 वोट, प्रेमशंकर सिन्हा को 615 वोट प्राप्त हुआ, प्रेमशंकर सिन्हा 224 वोट से विजयी हुए, सचिव पद हेतु खेमराज सिन्हा को 433 वोट कंवलसिंह सिन्हा को 582 वोट प्राप्त हुआ।कंवल सिन्हा 149 वोट से विजयी हुए ,तथा कोषाध्यक्ष पद हेतू पुनित राम सिन्हा को 442 वोट रमनलाल सिन्हा को 569 वोट प्राप्त हुआ,रमन सिन्हा 127 वोट से विजयी हुए ।

चुनाव जिलाध्यक्ष के निर्देश एवं उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीनों प्रत्याशीयों (अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर सिन्हा, सचिव श्री कंवल सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्री रमन सिन्हा)को विजयी घोषित किया गया।

Related posts

CG ब्रेकिंग : 2 IPS सहित इतने IPS अफसरों को केंद्र सरकार ने IG इम्पैनल किया…देखें लिस्ट

bbc_live

भाजपा विधायक बोले- नहीं मिली एक भी मछली… सदन में गूंजा महादेव सट्टा ऐप का मामला

bbc_live

BREAKING : NIA के आवासीय परिसर का उद्घाटन कल…वर्चुअल शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!