15.3 C
New York
May 15, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

आज का पंचांग : जानें 30 जनवरी दिन मंगलवार का शुभ मुहूर्त और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Aaj Ka Panchang :  आज 30 जनवरी 2024 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सुबह तक है. यह 30 जनवरी की सुबह 08:54 तक रहने वाली है. इसके बाद माघ माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि लग जाएगी.हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है.इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है. ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.

आज का पंचांग 

दिन- मंगलवार

तिथि- चतुर्थी (सुबह 08:54 जनवरी 30 तक)

पंचमी

पक्ष- कृष्ण

नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी (रात्रि 10:06 तक)

हस्त

योग- अतिगण्ड (सुबह 10:43 तक)

सुकर्मा

करण- बालव (सुबह 08:54 तक)

कौलव- रात्रि 10:16 तक

तैतिल

शक सम्वत –1945 शोभकृत्

विक्रम सम्वत – 2080 नल

गुजराती सम्वत – 2080 राक्षस

चंद्रमास

माघ- पूर्णिमान्त

पौष- अमान्त

सूर्योदय व सूर्यास्त

सूर्योदय का समय- सुबह 07:11 पर

सूर्यास्त का समय- शाम 05:58 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

चंद्रोदय का समय- रात्रि 10:02 पर

चंद्रास्त का समय- सुबह 09:46 पर

चंद्र राशि- कन्या

सूर्य राशि- मकर

सूर्य नक्षत्र- श्रवण

सूर्य नक्षत्र पद- श्रवण

आज का शुभ मुहूर्त 

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:13 से दोपहर 12:56 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05:25 से सुबह 06:18 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:56 से शाम 06:22 तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:22 से दोपहर 03:06 तक

निशिता मुहूर्त- 31 जनवरी की सुबह 12:08 से सुबह 01:01 जनवरी 31 तक

अमृत काल- दोपहर 01:57 से दोपहर 03:46 तक

आज का अशुभ मुहूर्त 

राहुकाल – दोपहर 03:16 से शाम 04:37 तक

यमगण्ड काल- सुबह 09:53 से  सुबह 11:14 तक

दुर्मुहूर्त- सुबह 09:20 से सुबह 10:03 तक

रात्रि 11:15 से सुबह 12:08 जनवरी 31 तक

गुलिक काल- दोपहर 12:34 से दोपहर 01:55 तक

शूल

दिशा शूल- उत्तर

Related posts

दिल दहला देने वाला हादसा : सवारी से भरी ऑटो को डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज बन रहे हैं अद्भुत संयोग, इन शुभ मुहूर्तों में करें पूजा-अर्चना, होगा महालाभ

bbc_live

Baramula Police booked hard-core Instigator namely Nasir Ganie of Palhallan under J&K Public Safety Act; Lodged in Central Jail Kotbilwal Jammu

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!